Good Morning Quotes, Thoughts in Hindi For Whatsapp, Facebook, Instagram

By | April 1, 2025

नमस्कार दोस्तों, एक बार फ़ीर से आप सभी का स्वागत है, Hindiworld पर, दिन की शुरुआत अच्छी करने का सबसे अच्छा तरीका है किसी अपने का साथ होना और सुबह के समय उस अपने के द्वारा दो प्यार के शब्द सुनना। हम सभी चाहते है कि हमारे दिन की शुरुआत बेहद अच्छे ढंग से और खुशनुमा माहौल और Good Morning Quotes के साथ ही हो।

दोस्तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Good Morning Motivational Quotes लेकर आये है जिसे आप अपने सबसे प्यारे और ख़ास दोस्तो को सुबह के समय भेजकर उनको प्रोत्साहित कर सकते है. 

Best Thoughtful Good morning Messages

Best Thoughtful Good Morning Quotes in Hindi – सुप्रभात सुविचार

जब हमारे दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से ख़ुशी मन के साथ होती है तो पूरा दिन हमारा मन खुश रहता है और हमारा काम मे भी मन लगता है। वहीं दूसरी तरफ़ जब हमारे दिन की शुरुआत ही अच्छे ढंग से नहीं होती है तो हमारा पूरा दिन ही तनावपूर्ण और बोझ की तरह गुजरता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Good Morning Quotes in Hindi लेकर आये है जिसे आप अपने सबसे प्यारे और ख़ास दोस्तो को सुबह के समय भेजकर उनके और क़रीब जा सकते है। इसके साथ ही इन को आप अपने सभी जानने वालों को भी भेजकर उनके दिल मे अपने लिए एक ख़ास जगह बना सकते है। इससे उनके दिन की तो शुरुआत अच्छी होगी ही साथ ही में आपके दिन की भी शुरुआत बेहतरीन होगी।

Good Morning Quotes in Hindi – Good Morning Messages, Wishes, Quotes

  • हर नई सुबह एक नया मौका लेकर आती है
  • मुश्किल भरी सुबह है ?…. अपना हाथ दिल पर रखो। इसे महसूस करो। इसे मकसद कहते हैं। तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो। हार मत मानो।
  • कभी कभी आपको खुद अपनी सनशाइन बनानी पड़ती है।
  • हर सुबह आपको सतना प्यार लगता है, सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है, जब भी किसी की याद आती है……. तो उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
  • हर सुबह अपने साथ नए विचार और नई ताक़त लाती है। आपका दिन शुभ हो।
  • Happy Morning Quotes
  • एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए।
  • दुख को सुख में बदलते रहिए, धीरे-धीरे ही सही लेकिन चलते रहिए।
  • All Time best good morning quotes
  • प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है कि आपके जीवन का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ है।
  • सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबू के साथ, मुबारक हो आपको एक नए, सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत….।
  • एक बुरें दिन और एक अच्छे दिन में बस आपकी सोच का फ़र्क होता है। !!सुप्रभात!!
  • कल का दिन किसने देखा है तो आज का दिन भी खोये क्यों? जिन घड़ियों में हँस सकते है उनमें रोये क्यों।
  • ख़ुश रहने का राज़ यही है कि जहां हो उसे स्वीकार करो, हर लम्हे को जी भर के जियो।Best Good Morning Quotes
  • बीता कल नही बदला जा सकता पर आने वाला कल अभी भी आपके हाँथ में है।
  • आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘Rose’ हो, ’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो, बस ऐसा ही दिन आपका रोज हो।
  • सुबह का प्रणाम सिर्फ़ एक रिवाज़ ही नही है बल्कि आपकी फ़िक्र का एहसास भी है। सुबह का नमस्कार
  • “विश्वास” वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनियाँ में भी “प्रकाश” फैलाया जा सकता है।
  • आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
  • खुशी” दुनिया में उपलब्ध सब दवाओं में सर्वोत्तम दवा है, इसलिये खुश रहो और खुशियां बांटो। रते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
  • आज जब आप उठ रहे थे, कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था…. एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये। इसे बर्वाद मत करिये।
  • दृढ संकल्प के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सोने जाओ ये सोचना छोड़ो कि क्या गलत हो सकता है और ये सोचना शुरू करो कि क्या सही हो सकता है। हर सुबह इस ख़याल के साथ उठो कि कुछ अद्भुत होने वाला है।
  • Good Morning Quotes

10 All Time Best Short and Sweet Good Morning Message, SMS and Quotes

  1. ज़िन्दगी हमेशा आपको एक दूसरा मौका देती है। उसे कल कहते हैं।
  2. हर दिन जागिये और जीवन के लिए आभारी रहिये।
  3. हँसे बिना बिताया गया दिन बेकार किया गया दिन है।
  4. हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता है
  5. दुख को सुख में बदलते रहिए, धीरे-धीरे ही सही लेकिन चलते रहिए।
  6. एक बुरें दिन और एक अच्छे दिन में बस आपकी सोच का फ़र्क होता है।
  7. ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसे ख़ुश रहकर बिताए।
  8. जियो हंसो प्यार करो
  9. हर नई सुबह एक नया मौका लेकर आती है।
  10. दिन अच्छा या बुरा नहीं होता…सोच अच्छी या बुरी होती है…. तो decide करो आज कैसा दिन चाहते हो! Make it a Good Morning!

All Time Best Good Morning Quotes

यह भी पढ़े:

Incoming Searches:

  • Happy and Good Morning Quotes in Hindi
  • Good Morning कोट्स
  • Morning Quotes
  • Good Morning Quotes in hindi

अगर आपको “Good Morning Quotes, Status, Thoughts and Shayari in hindi” अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और कमेन्ट कर बताए आप का सबसे मनपसंद कोट्स या शायरी कोनसी है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *