Desh Bhakti Quotes, Shayari and Thoughts – Patriotic Quotes In Hindi

By | April 1, 2025

हेल्लो दोस्तों, आज हम hindi world के ब्लॉग पर आप को एसे कोट्स बताएगे जो आपको अपने देश को प्यार करने पर मजबूर कर देगा. हमारे दर्शाए हुए देशभक्ति कोट्स (Desh Bhakti Quotes, shayari) को आप Facebook WhatsApp आदि वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं| आइये देखें कुछ देशभक्ति कोट्स, desh bhakti par quotes, एसएमएस, हिंदी फॉण्ट व लैंग्वेज में ही है.

All Time Best Desh bhakti quotes and status in hindi – देशभक्ति कोट्स

हमारे देश को आजाद कराने में कई शूरवीरों ने अपने प्राण नयोंछावर कर दिए थे जिनमें से शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखवीर सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी आदि कई देश भक्त शामिल थे|

Deshbhakti quotes, status and thoughts in hindi

इन्हीं सच्चे देशभक्तों के कोट्स यानी कि उत्तरण आज हम पेश करने जा रहे हैं| इन कोट्स पढ़कर आप भी भारतीय होने पर गर्व महसूस करेंगे|

Patriotic Quotes in Hindi | देश भक्ति शायरी सुविचार

  • ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!

  • अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है”Desh Bhakti quotes in hindi

  • “न पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं”

  • जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं, देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!!

  • patriotic quotes in hindi
  • अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन इस पर जो आॅंख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन!!

  • ना हम भुले है ना यह ‘भारत’ आपके बलिदान से है यह ‘हमारा भारत’

  • कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना ! कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!

  • देशभक्ति कोट्स

14 Greatest Shayari on Patriotic – देशभक्ति शायरी 

Heart Touching Deshbhakti Shayari

  1. “आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
    बची हो जो एक बूंद भी लहू की
    तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे”
  2. देश के लिए प्यार है तो जताया करो…!! किसी का इंतजार मत करो…गर्व से बोलो जय हिन्द…! अभिमान से कहो भारतीय है हम…
  3. कर जस्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
    हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे..!!
  4. मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
    देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
  5. “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
    वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा”
  6. आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं।
    तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं..!!
  7. सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ,
    दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!
  8. “लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
    मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
    मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
    मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा”
  9. आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
    खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है…
  10. “मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
    महान है और महान रहेगा,
    होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद
    तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा”
  11. करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
    हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!
  12. देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
    भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है……..
    भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है
  13. मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
    यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
    मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
    तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
  14. दे सलामी इस तिरंगे को
    जिस से तेरी शान हैं,
    सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
    जब तक दिल में जान हैं
    दे सलामी इस तिरंगे को
    जिस से तेरी शान हैं,
    सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
    जब तक दिल में जान हैं

Shahid Quotes for Deshbhakti

यह भी पढ़े:

Incoming Searches:

  • Deshbhakti Quotes in Hindi
  • देश भक्ति कोट्स
  • Patriotic quotes in hindi
  • देशभक्ति शायरी

अगर आपको “Desh Bhakti Quotes, Status and Shayari in hindi” अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और कमेन्ट कर बताए आप का सबसे मनपसंद कोट्स या शायरी कोनसी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *